CM भूपेश की विधानसभा में BJP की परिवर्तन यात्रा और कांग्रेस के महिला सम्मेलन पर घमासान, नेताओं ने छोड़े सियासी तीर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
CM भूपेश की विधानसभा में BJP की परिवर्तन यात्रा और कांग्रेस के महिला सम्मेलन पर घमासान, नेताओं ने छोड़े सियासी तीर

RAIPUR.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में गुरुवार (21 सितंबर) को राजनीतिक घमासान की स्थिति रहेगी। गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा प्रवेश करेगी तो वहीं भिलाई के जयंती स्टेडियम में प्रियंका गांधी भूपेश सरकार के महिला समृद्धि कार्यक्रम में शामिल होंगी और सभा को संबोधित करेंगी। इन दोनों कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी और कांग्रेस जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

पाटन में झारखंड के पूर्व सीएम करेंगे जनसभा

दंतेवाड़ा से निकली BJP की परिवर्तन यात्रा शाम 5 बजे पाटन में प्रवेश करेगी। पाटन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सभा भी होगी जिसमें बीजेपी के स्थानीय नेता के शामिल होंगे। दूसरे दिन क्षेत्र में रोड शो करते हुए यात्रा धमतरी की ओर रवाना होगी।

महिला समृद्धि सम्मेलन शामिल होंगी प्रियंका गांधी

गुरुवार को भिलाई के जयंती स्टेडियम में प्रदेश सरकार के महिला समृद्धि सम्मेलन में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी शामिल होंगी। छत्तीसगढ़ की 98 लाख महिला वोटर्स को साधने के लिए रखा गया यह सम्मेलन काफी चर्चा में है। सम्मेलन की तैयारी कई दिनों पहले शुरू हो चुकी है पांच बड़े डोम में 50 हजार से ज्यादा महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस तरह से बीजेपी सीएम भूपेश के विधानसभा क्षेत्र पाटन में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाकर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है तो वहीं कांग्रेस महिलाओं को इकट्ठा कर परिवर्तन यात्रा का जवाब देने की तैयारी कर रही है।

यात्रा और कार्यक्रम को लेकर सियासत तेज

इसको लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि बीजेपी को परिवर्तन यात्रा प्रियंका के दौरे के दिन नहीं निकालनी थी, यात्रा एक दो दिन बाद निकाल सकते थे। इस पर बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि बीजेपी की यात्रा एक महीने पहले से ही प्रस्तावित है। रास्ते में आप आ रहे हैं हम नहीं। प्रियंका गांधी को क्यों डर लग रहा है। क्या बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से जो आवाज उठेगी उससे प्रियंका और कांग्रेस बेचैनी में है?

परिवर्तन यात्रा में नहीं जुट रही भीड़ : भगत

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि BJP की परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही है। भीड़ नहीं आने से BJP केंद्रीय नेता नाराज है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह सभी BJP नेताओं को डांट लगाते हैं। अमित शाह BJP नेताओं को पीटे बस नहीं है।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया पलटवार

मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि ये परिवर्तन यात्रा की सफलता से घबराए हुए हैं, यात्रा को लोगों का खूब जन समर्थन मिल रहा है, इनके पास एक ही ट्रंपकार्ड बाकी है प्रियंका, उसको ये लेकर आ रहे हैं। इनको परिवर्तन यात्रा और राष्ट्रीय नेताओं की सभा में भीड़ नजर नहीं आ रही है, पर कहा कि इन्हें अपना चश्मा बदल देना चाहिए।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 Chhattisgarh Assembly Elections 2023 BJP Parivartan Yatra in Patan Mahila Samriddhi Program in Bhilai CM Bhupesh's assembly seat Patan पाटन में BJP की परिवर्तन यात्रा भिलाई में महिला समृद्धि कार्यक्रम सीएम भूपेश की विधानसभा सीट पाटन