पत्थरों‌ को यदि हम प्यार के एहसास से छुएं तो एक समय बाद‌ पत्थर भी बोलने लगते हैं

author-image
Harmeet
New Update

अनीता दुबे स्टोन आर्टिस्ट हैं और उन्हें स्टोन आर्ट की प्रेरणा अपनी माँ से मिली। अनीता लगभग 40 साल से स्टोन आर्ट कर रही हैं। अनीता समय, परिस्थिति और इवेंट के अनुरूप स्टोन आर्ट करती हैं। उनकी इस अनोखी कला के लिए उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया है। सोशल मीडिया पर लोगो ने उनकी कला की खूब सराहना की जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिलाl