पैरालंपिक: सुहास DM ही नहीं, कमाल के खिलाड़ी भी हैं

author-image
Harmeet
New Update

टोक्यो पैरालंपिक से हौसलों और जज्बों की बेमिसाल कहानियां सामने आ रही हैं। बैडमिंटन में एसएल 4 में सुहास यतिराज ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है और देश के लिए एक मेडल पक्का कर लिया है। सुहास यतिराज नोएडा के DM हैं और इस पैरांलपिक में भारत को रिप्रजेन्ट करने वाले देश के पहले IAS बन गए हैं, लेकिन उनकी जिंदगी की उपलब्धियां सिर्फ इतनी ही नहीं है। आइए जानते हैं उनके जीवन के संघर्ष और सफलताओं के बारे में...

Advertisment