10 people found diamond Panna year 2023
पन्ना में युवक को रोड पर मिला 4.38 कैरेट का हीरा, बाजार में कीमत 17 लाख, अब नीलामी में होगा शामिल
पन्ना में पिछले एक साल में 10 लोगों को सड़क पर चलते-चलते हीरे मिले हैं। इससे उनकी दुनिया बदल गई है। अब एक युवक को खदान की मिट्टी में हीरा मिला है। इसे नीलामी में रखा जाएगा। हीरे की कीमत 17 लाख से ज्यादा है।