आरटीआई एक्टिविस्ट संजय मिश्रा
इंदौर लोकायुक्त में DPC मेरावी को पकड़वाने वाले बुधानी पर भी है FIR दर्ज
दिलीप बुधानी एमपी किड्स स्कूल अंजली नगर के संचालक है। इन पर 13 जनवरी 2022 को एरोड्रम थाने में धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज हो चुका है। आरोप है कि इन्होंने फर्जी तरीके से स्कूल की मान्यता के दस्तावेज बनाए।