CM will give gift
महिलाओं को तीजा पर सीएम देंगे उपहार, सीएम हाउस में मानेगा पोरा का त्योहार
मुख्यमंत्री निवास को मिट्टी के खूबसूरत नंदिया बइला और रंगीन खिलौनों से सजाया जा रहा है। परंपरागत वंदनवार के रंग बिखरने लगे हैं। सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय सजावट के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया व्यंजनों की तैयारी भी करवा रही हैं।