मेट गाला में एक्ट्रेस का आउटफिट
1 लाख मोतियों से बना आलिया का मेट गाला का आउटफिट, प्रियंका ने भी पहना 2 अरब का चमचमाता नेकलेस, अब निलामी होगी
न्यूयॉर्क में हो रहे ''मेट गाला 2023'' में बॉलीवुड से लेकर कई मशहूर बिजनेसवूमन ने इस इवेंट में शिरकत की। आलिया भट्ट के डेब्यू और प्रियंका चोपड़ा के किलर लुक छाया हुआ है।