Nepalese Prime Minister Pushpa Kamal Dahal Prachanda
Nepal में 100 रुपए के नोट पर छपे मैप में 3 भारतीय इलाके
नेपाल में प्रधानमंत्री प्रचंड ने मार्च में ही नेपाली कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन तोड़कर CPN-UML पार्टी के साथ सरकार बनाई। इस पार्टी के लीडर केपी शर्मा ओली हैं, जिन्हें चीन का समर्थक कहा जाता है। इसी वजह से नेपाल ने नया विवाद खड़ा किया है।