Patwari caught taking bribe in lieu of land transfer
ग्वालियर के पटवारी ने नामांतरण के लिए एक साल चक्कर लगवाए, दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया
लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने आज एक पटवारी को दस हजार रूपये की रिश्वत ली हुए उसके ही घर में रंगे हाथों दबोच लिया। वह एक प्लाट का नामांतरण करने के लिए एक वर्ष से चक्कर लगवा रहा था।