फिक्की इनोवेशन समिट 2024
थका हुआ महसूस करते हैं 58 फीसदी भारतीय, जानें क्या कहती है FICCI-BCG की रिपोर्ट
आठ देशों में की गई स्टडी के मुताबिक करीब 50 प्रतिशत लोग कार्य स्थल पर थकावट महसूस करते हैं। इस थकान के कारण नौकरी छोड़ने वालों की संख्या बढ़ी है। साथ ही इच्छाशक्ति और प्रोडक्टिविटी पर बुरा असर देखा गया है।