Tax Practitioners Association filed petition in High Court Bench
इंदौर में जीएसटी ट्रिब्यूनल के लिए बंटे सीए, कर सलाहकार और व्यापारी, अलग-अलग बनाई कमेटी
अब इंदौर में जीएसटी ट्रिब्यूनल गठन कराने के लिए लड़ाई शुरू हो गई है। यहां व्यापारिक संगठन से लेकर सीए, कर सलाहकार सभी संगठन इस बात के लिए सहमत हैं कि इंदौर में यह बेंच होना ही चाहिए, लेकिन एकजुट नहीं है।