Tribal people protest against the plant in Chhattisgarh
NMDC के नए आयरन और प्लांट के विरोध में उतरे आदिवासी, बोले- प्लांट खुलने से हजारों पेड़ों की चढ़ा दी जाएगी बलि
दंतेवाड़ा जिले में एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ग्रामीणों ने कहा कि बैलाडीला में डिपॉजिट नंबर 4 में प्रस्तावित आयरन और प्लांट को खोलने के लिए अपनी जमीन नहीं देंगे।