उज्जैन में महाकाल लोक से मध्यप्रदेश में शुरू होगी 5G सर्विस, सीएम शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे शुरुआत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
उज्जैन में महाकाल लोक से मध्यप्रदेश में शुरू होगी 5G सर्विस, सीएम शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे शुरुआत

नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. उज्जैन के महाकाल लोक से मध्यप्रदेश में मोबाइल इंटरनेट की 5जी सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज महाकाल लोक से 5जी सर्विस की शुरुआत करेंगे। मध्यप्रदेश के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर 5जी सेवा फ्री रहेगी। महाकाल लोक में भी 5जी सेवा फ्री रहेगी।



कल सीएम का दौरा प्रस्तावित- कलेक्टर आशीष सिंह



उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सीएम का दौरा प्रस्तावित है। हमारी पूरी तैयारी है। मुख्यमंत्री के कर कमलों से मध्यप्रदेश में 5जी सेवा की शुरुआत होगी।




— Sunil Shukla (@sshukla1968) December 13, 2022



अलग-अलग जगहों पर लगेंगे 5जी टॉवर



मध्यप्रदेश में 5जी सेवा के लिए अलग-अलग जगहों पर 5जी टॉवर लगेंगे। महाकाल लोक के पास सरफेस पार्किंग को भी 5जी नेटवर्क एरिया में शामिल किया जाएगा। प्रदेश के लोगों को 5जी सर्विस का लाभ लेने के लिए लगभग 3 महीने इंतजार करना पड़ेगा।



ये खबर भी पढ़िए..



MPPSC राज्य सेवा परीक्षा-2019 के 1918 अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से राहत, नहीं देनी होगी फिर से लिखित परीक्षा



5जी से बढ़ेगी इंटरनेट की रफ्तार



5जी की सर्विस 4जी के मुकाबले 100 गुना ज्यादा है। फोन और टॉवर के बीच सिग्नल की स्पीड ज्यादा बढ़ जाएगी। इसके बाद स्पीड नहीं मिलने और नेटवर्क बंद होने की शिकायतों में कमी आएगी।


5G service in Madhya Pradesh 5G will start from Ujjain Mahakal lok CM Shivraj will start 5G on Wednesday मध्यप्रदेश में शुरू होगी 5जी सर्विस उज्जैन में महाकाल लोक से होगी 5जी की शुरुआत सीएम शिवराज बुधवार को करेंगे 5जी की शुरुआत सीएम शिवराज आज करेंगे 5जी सर्विस की शुरुआत