/sootr/media/post_banners/f9fdf12be62b830c36798de169c177fc9afaaa9b96b16c285134271952949a13.jpeg)
नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. उज्जैन के महाकाल लोक से मध्यप्रदेश में मोबाइल इंटरनेट की 5जी सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज महाकाल लोक से 5जी सर्विस की शुरुआत करेंगे। मध्यप्रदेश के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर 5जी सेवा फ्री रहेगी। महाकाल लोक में भी 5जी सेवा फ्री रहेगी।
कल सीएम का दौरा प्रस्तावित- कलेक्टर आशीष सिंह
उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सीएम का दौरा प्रस्तावित है। हमारी पूरी तैयारी है। मुख्यमंत्री के कर कमलों से मध्यप्रदेश में 5जी सेवा की शुरुआत होगी।
#उज्जैन में #5G सर्विस की शुरुआत कल से
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj 14 दिसंबर की शाम उज्जैन में #महाकाललोक से 5G इंटरनेट सर्विस की शुरुआत करेंगे। @collectorUJN@JansamparkMP#5GUjjain#mpnews#ujjainnewspic.twitter.com/0D7fk1W2dm
— Sunil Shukla (@sshukla1968) December 13, 2022
अलग-अलग जगहों पर लगेंगे 5जी टॉवर
मध्यप्रदेश में 5जी सेवा के लिए अलग-अलग जगहों पर 5जी टॉवर लगेंगे। महाकाल लोक के पास सरफेस पार्किंग को भी 5जी नेटवर्क एरिया में शामिल किया जाएगा। प्रदेश के लोगों को 5जी सर्विस का लाभ लेने के लिए लगभग 3 महीने इंतजार करना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़िए..
5जी से बढ़ेगी इंटरनेट की रफ्तार
5जी की सर्विस 4जी के मुकाबले 100 गुना ज्यादा है। फोन और टॉवर के बीच सिग्नल की स्पीड ज्यादा बढ़ जाएगी। इसके बाद स्पीड नहीं मिलने और नेटवर्क बंद होने की शिकायतों में कमी आएगी।