देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लो बजट हैचबैक सेलेरियो 2021 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने वैरिएंट के आधार पर इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये और 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच आती है।सबसे खास बात है कि इस कार की औसत माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है. मारुति सुजुकी के लेटेस्ट सेलेरियो को एक्सटीरियर में कई डिजाइन अपडेट्स मिलते हैं और अब इसमें कई अपग्रेड के साथ एक बेहतर फीचर्स से लैस केबिन है।इसे स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की है।
सेलेररियो 2021 में नया इंजन और पावर
नई Celerio चार ट्रिम्स- LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में लॉन्च की गई है।मारुति सुजुकी सेलेरियो में अब नेक्स्ट जेनरेशन K10 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 49 Kw (66 hp) का पावर और 89 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें कूल्ड EGR, ऑटो टेंशनर और इंटीग्रेटेड एग्जॉस्ट मैनिफोल्ड दिए गए हैं।
सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा
कंपनी का दावा है कि ये इसका माइलेज 26.68 kmpl है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 23% ज्यादा है।नई सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ देश में सबसे ज्यादा ईंधन-कुशल पेट्रोल कार होने का दावा करती है।