बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने लंबे इंतजार के बाद अपनी बजाज पल्सर 250 (bajaj pulsar 250) सीरीज की दो नई बाइक्सo को भारत(india) में लॉन्च (Bajaj Pulsar 250) कर दी है। नई बजाज पल्सर 250 दो अलग-अलग वैरिएंट- पल्सर एन250(pulsar n250) और पल्सर एफ250 (pulsar f250) में आती है। इन बाइक्स में बजाज पल्सर एफ250 और बजाज पल्सर एन250 शामिल हैं। इसे कंपनी ने स्पोर्ट्स टेक डिजाइन (sports tech degine) के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ कई अपग्रेड्स भी दिए गए हैं। कंपनी की पल्सर रेंज(pulsar range) बाइक्स में खास प्रोडक्ट के रूप में सामने आया है। नई पल्सर 250 बाइक के पहले से मौजूद पल्सर फैमिली, फुल एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप(projector headlamp) , एलईडी इंडीकेटर (led indicator)और बाईफरकेटेड टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट(split seat) सेटअप और मोनोशॉक जैसे बिट्स के समान डिजाइन लाइनों पर डेवलप की गई है।रियर सस्पेंशन(rear suspention) इस बाइक को और खास बनाते है।
नई पल्स र में मिलेगा ताकगवर इंजन
इसमें मौजूद लिक्विड-कूल्ड इंजन(liquid cooled engine) 24.5 PS की पावर और 21.5 Nm का टॉर्क देता है। एक 5-स्पीड गियरबॉक्स (gearbox) ट्रांसमिशन (transmission)ड्यूटी करता है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें 300 मिमी डिस्क ब्रेक (disk break)230 मिमी रियर डिस्क(rear disK), सिंगल-चैनल ABS भी मिलता है। मोटरसाइकिल 100 मिमी फ्रंट, 130 मिमी पीछे क्रॉस-सेक्शन टायर (cross section tyre)पर चलती है।
फीचर्स और कीमत
बजाज की इन दो नई बाइकों में प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स, असिस्ट एंड स्लिपर कल्च, गियर इंडीकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। भारतीय बाजार में पल्सर (Pulsar 250)सीरीज टेको ग्रे और रेसिंग रेड कलर ऑपशन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारतीय बाजार में Pulsar F250 सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर (Bajaj Pulsar F250) की एक्स-शोरूम कीमत 1,40 लाख रुपये है। वहीं, Pulsar N250 नेकेड (naked) स्ट्रीटफाइटर (Bajaj Pulsar N250) की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।