हाल ही में Xiaomi ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर - Mi Electric Scooter 3 लांच किया है। इसकी खासियत दमदार पावर है। मी इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 में मौजूद मोटर अधिकतम 600W की पावर जनरेट करने में सक्षम है। जिसकी बदौलत यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार पकड़ सकता है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 30 किलोमीटर तक दौड़ सकता है। भीड़ और पॉल्यूशन को टक्कर देने में यह स्कूटर भारत के शहरी इलाकों में भी कारगर साबित हो सकता है।
पांच घंटे में चार्ज, होल्ड करना भी आसान
फीचर्स की बात करें तो मी इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 लाइट वेट बॉडी डिजाइन के साथ आता है। फोल्डेबल डिजाइन के चलते यह काफी पोर्टेबल भी है। इसकी 3-स्टेप फोल्डिंग डिजाइन के चलते इसे फोल्ड कर हाथ में ले जाना, कार के पीछे रखना या घर में किसी कोने में रखना काफी आसान हो जाता है। इसमें शामिल ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर 600W की अधिकतम पावर जनरेट करती है। 7650mAh / 275Wh क्षमता का बैटरी पैक चार्ज होने में 5.5 घंटे का समय लेता है। फुल चार्ज में इस स्कूटर को 30 किलोमीटर तक चलाने में सक्षम है। इसमें एक ई-एबीएस रीजनरेटिव एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर डुअल-पैड डिस्क ब्रेक शामिल है। पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें IP54 प्रोटेक्शन भी दी गई है।
भारत में कीमत तय नहीं
Mi Electric Scooter 3 को यूरोप में 449 यूरो (लगभग 39,400 रुपए) में लांच किया गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि भारत में इसकी कीमत क्या होगी। ग्राहक इसे Gravity Gray और Onyx black कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।