भोपाल। आपके- हमारे मन में कई बार यह विचार आता है कि जब हर व्यक्ति का आधार कार्ड (Aadhar Card) है तो फिर समग्र आईडी (SAMAGRA ID) क्यों बनवाई जाती है। समझना जरूरी है...में इस बार हम आपको बताएंगे कि समग्र आईडी कैसे आधार कार्ड से अलग है और यह हर नागरिक के लिए क्यों जरूरी है ? इसका उपयोग क्या है और यह कैसे बनवा सकते हैं।
पहले समझिए आधार कार्ड और समग्र आईडी में आखिर अंतर क्या है।
आधार कार्ड भारत सरकार (Government of India) द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। आधार कार्ड पासपोर्ट (aadhar card passport), जनधन खाता (Jan Dhan Account), एलपीजी की सबसीडी (LPG Subsidy), ट्रेन टिकट में छूट पाने, आईआईटी और जेईई (JEE) जैसी परीक्षा में बैठने के लिये, प्रोविडेंटडेंट फंड (Provident Fund), प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन, सिम कार्ड खरीदने और आयकर रिटर्न फिल करने के लिए जरूरी है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र है, जिसमें नाम, जन्म तारीख, जेंडर और घर के पते की जानकारी होती है। जबकि समग्र आईडी एक ऐसा कार्ड है जिसमें आपकी पूरी जानकारी होती है।
समग्र आईडी कार्ड में नाम, जन्म तारीख, जेंडर और घर के पते के साथ-साथ परिवार के सदस्य, जाति, धर्म, आप गरीबी रेखा में हैं यहां नहीं, आप सरकारी नौकरी में हैं या नहीं, आप पेंशनर हैं या नहीं, श्रमिक है तो उसकी जानकारी जैसी तमाम जानकारी होती है। समग्र परिवार आईडी किसी एक परिवार को दी जाती है, परिवार आईडी में आठ अंक दिए होते है और सदस्य समग्र आईडी परिवार के सभी सदस्यों को दी जाती है यानि की परिवार के हर एक सदस्य के पास ये कार्ड होगा ये कार्ड नौ अंक का जारी किया जाता है। इस आईडी को लांच करने का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा या केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी स्कीम का लाभ उठाने के लिए जो पात्र होंगे उनका डेटा पहले से ही सरकार के पास मौजूद रहेगा जिससे की उम्मीदवार को आवेदन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
समग्र आईडी क्यों जरूरी ?
सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे कि पेंशन सहायता (Pension Assistance), विवाह सहायता, छात्रवृत्ति (Scholarship), शिक्षा प्रोत्सा्हन, बीमा सहायता, प्रसूति सहायता , प्रसूति अवकाश सहायता, अंत्येष्टि सहायता एवं खाद्य सुरक्षा अध्यादेश-2013 के क्रियान्वयन अंतर्गत सभी बीपीएल परिवार एवं प्राथमिकता परिवार जिसमें श्रमिक संवर्ग कार्डधारी, वृद्वाश्रम में निवास कर रहे निराश्रित वृद्वजन, विकलांग छात्रावासी बच्चे, अनाथालय में निवास कर रहे निराश्रित बच्चे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही, मानसिक रूप से अविकसित बहुविलांग को आर्थिक सहायता योजना के लाभांवित हितग्राही को योजनाओं का लाभ समग्र आईडी के माध्यम से दिया जाएगा।
समग्र आईडी से लाभ क्या है?
- समग्र पोर्टल के आधार पर हितग्राही किन्ही योजनाओं हेतु पात्रता रखता हैं तो उसे नियमानुसार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
कैसे बनवाएं समग्र आईडी
1. ऑफलाइन आवेदन ऐसे कर सकते हैं
यदि आप अपने समग्र आईडी के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के कार्यालय में जाना होगा वहां जाकर आप समग्र आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहां आपको कर्मचारी द्वारा पूछी गयी सारी जानकारी देनी होगी, जैसे- आय के बारे में, परिवार के सदस्यों के बारे में, राशन कार्ड कौन सा है, सालाना आय, विकलांगता, अकाउंट नंबर, वैवाहिक स्तर, परिवार के मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि जानकारी देनी होगी। ये सारी जानकारी देने के बाद आपका नाम समग्र पोर्टल में रजिस्टर कर दिया जाएगा और कुछ समय बाद आपकी परिवार आईडी जारी कर दिया जाएगा।
2. ऑनलाइन आवेदन की भी समझें प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवार समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/Default.aspx पर जाएं। होम पेज पर समग्र नागरिक सेवा के यूजर मेन्यू में जाना होगा। उसमें परिवार को पंजीकृत के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक फॉर्म आ जायेगा आपको फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी जैसे सभी सदस्यों का नाम, आपका व्यवसाय, पिता का नाम, जाति, राशन कार्ड नंबर आदि जानकारी दर्ज करनी होगी। उसके बाद आप रजिस्टर एप्लिकेशन पर क्लिक कर दें। आपके परिवार का पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा।
समग्र परिवार आईडी बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, मोबाइल नंबर, विकलांग होने की दशा में विकलांगता प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग से होने पर जाति प्रमाण पत्र।
परिवार समग्र आईडी को डाउनलोड ऐसे करें
जो उम्मीदवार समग्र आईडी को डाउनलोड करना चाहते है वे सबसे पहले इस http://samagra.gov.in/Default.aspx वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें के सेक्शन में जाना होगा। यहां पर आपको बहुत से विकल्प दिखेंगे आपको परिवार आईडी से पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने परिवार आईडी के आठ नंबर दर्ज करने होंगे और नीचे एक कैप्चा कोड देना होगा, आप कैप्चा कोड दर्ज कर दें। उसके बाद आप नीचे देखें पर क्लिक कर दें। आपकी स्क्रीन पर आपकी परिवार आईडी कार्ड खुल जाएगी और आप अपनी आईडी को डाउनलोड कर ले और प्रिंट टैब पर क्लिक कर के आप प्रिंट निकाल सकते हैं।
समग्र पोर्टल के उददे्श्य...
- योजना एवं सहायता राशि की दरों का समायोजन। नियम एवं प्रक्रिया को सरलीकृत करना। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं नियमित समीक्षा।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube