जियो का नया धांसू गैजेट: 10 सितंबर को जियो लॉन्च करेगा सबसे सस्ता एंड्रॉयड फोन

author-image
एडिट
New Update
जियो का नया धांसू गैजेट: 10 सितंबर को जियो लॉन्च करेगा सबसे सस्ता एंड्रॉयड फोन

रिलायंस जियो एक टेलीकॉम कंपनी है। जल्द ही जियो अपना नया एंट्री-लेवल 4जी स्मार्टफोन JioPhone Next को लॉन्च करने जा रहा है। इस हैंडसेट को गूगल के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। 2017 में जियो अपना पहला फोन लाया था। इसके बाद पिछले साढ़े तीन सालों में जियो ने लो-बजट और अच्छे फीचर्स वाले मोबाइल फोन्स लॉन्च किए। जियो का अगला स्मार्टफोन, JioPhone Next भी कुछ इसी तरह का फोन होगा।

10 सितंबर को होगा लॉन्च

JioPhone Next जियो कंपनी की तरफ से आने वाला स्मार्टफोन है। हाल ही में इसकी कीमत सामने आई है। यह एंड्रॉयड फोन 3,499 रुपए में मिल सकता है। इसी के साथ कई ऑफर भी मिल सकते हैं। लेकिन हमें यह उम्मीद है कि जियो कई सारे ऑफर देकर इस कीमत को और नीचे ला सकता है। साथ ही यह फोन 10 सितंबर को लॉन्च हो जाएगा।

फोन के फीचर्स

गूगल के साथ मिलकर बनाया गया यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। 4G सेवाओं और ब्लूटूथ 4.2 के सपोर्ट के साथ ग्राहक को इस फोन में एक सिंगल लेन्स प्राइमेरी कैमरा और 5.5-इंच का एचडी रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले भी मिलेगा। इस फोन के दो वेरीएंट्स उपलब्ध होंगे, एक 2GB RAM और 16GB इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरीएंट्स और दूसरा 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला वेरीएंट्स। यह फोन जीपीएस और eMMC 4.5 स्टोरेज सुविधा से लैस होगा और मार्केट में कई सारे रंगों में उपलब्ध होगा।

JioPhone 499 रुपये 3 10 सितंबर को जियो लॉन्च 2GB RAM और 16GB धांसू गैजेट लॉन्च करेगा सबसे सस्ता gadget Google jiophone next