Go First Airline: 13 घंटे से हैक एयरलाइन का Twitter हैंडल, हैकर ने किया ये ट्वीट

author-image
एडिट
New Update
Go First Airline: 13 घंटे से हैक एयरलाइन का Twitter हैंडल, हैकर ने किया ये ट्वीट

गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 13 घंटे से गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर अकाउंट हैकर के कब्जे में है। इस दौरान गो फर्स्ट एयरलाइन के ट्विटर अकाउंट को हैक करके कई सारे ट्विट किए गए हैं। प्रोफाइल फोटो भी हटा दिया है। ऐसे में अब हैकिंग होने से एयरलाइन की सुरक्षा के लिए ये एक बड़ा खतरा है।



हैकिंग के बाद पहला ट्वीट: हैकिंग से पहले गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से 24 जनवरी को रात 8.24 मिनट पर आखिरी ट्वीट किया गया है। उसके बाद से ही अकाउंट को हैकर ने अपने कब्जे में ले लिया है। हैकर ने हैकिंग के बाद पहला ट्वीट AMAZING! किया है। उसके बाद से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं। एयरलाइन का कहना है कि उसने इस संबंध में ट्विटर से संपर्क किया है। इसके अलावा एयरलाइन की टीम भी अकाउंट को री-स्टोर करने में लगी है।


— . (@GoFirstairways) January 24, 2022



एयरलाइन्स ने दिया था गणतंत्र दिवस पर ऑफर: गणतंत्र दिवस के मौके पर गो फर्स्ट (Go First) ने Right to Fly नाम से एक ऑफर पेश किया है जिसके तहत बेहद ही कम कीमत में ग्राहकों को हवाई यात्रा का मौका मिल रहा है। इस ऑफर के तहत Go First एयरलाइन के टिकट की शुरुआती कीमत महज 926 रुपये रखी गई है।



publive-image


एयरलाइन हैकर हैक ट्विटर हैंडल सुरक्षा में सेंध Social Media गो फर्स्ट एयरलाइन twitter Hacker Twitter handle Hacked Go First airline हैकिंग Hacking
Advertisment