समझना जरूरी है: आपकी ID पर कोई दूसरी सिम तो नहीं चल रही, चेक करने का आसान तरीका

author-image
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: आपकी ID पर कोई दूसरी सिम तो नहीं चल रही, चेक करने का आसान तरीका

भोपाल। आपकी ID पर कितनी सिम एक्टिवेट (sim activate) हैं, इस बात का पता आपको खुद नहीं चलता। कई बार एक ही आईडी पर रजिस्टर्ड सिम (Registered SIM) से फ्रॉड और गैर कानूनी (Fraud and Illegal) काम तक हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह के फ्रॉड का हर्जाना आपको भुगतना पड़ सकता है। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी ID पर कितनी सिम रजिस्टर्ड हैं।

एक आईडी पे कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं ऐसे करें पता? 

दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने एक पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in भी लॉन्च किया है। इस पोर्टल (Portal) में देशभर में चालू सभी मोबाइल नंबर का डेटाबेस अपलोड है। 

इस वेबसाइट से पता लगा सकते हैं- आपकी ID पर कितनी सिम चालू 

  • सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।

  • यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।
  • अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
  • लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • रिपोर्ट दर्ज करने के लिए की आगे की प्रोसेस में

    • इसके लिए नंबर और 'This is not my number' को सिलेक्ट करें।

  • अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।
  • अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।
  • शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।
  • शिकायत करने के बाद क्या होगा ? 

    यूजर के शिकायत (User Complaint) करने के बाद टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर (Telecom Service Provider) शिकायत किए गए नंबर को ब्लाक या डिऐक्टिवेट कर देगा। हालांकि वेबसाइट में मौजूद जानकारी के मुताबिक अभी यह स्कीम सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए उपलब्ध है, इसका जल्द ही विस्तार किया जाएगा।

    द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    mobile number Portal id SIM Activate Registered SIM Fraud and Illegal Department of Telecom Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection User Complaint Telecom Service Provider