/sootr/media/post_banners/95f9593dc19a869cfd94bf7473b38aef7b6ec424e96dbbe673fb51e74f9efb80.png)
इंस्टाग्राम अब अपने प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन सर्विस स्टार्ट करने जा रहा है। जल्द ही यूजर्स को आपना इंस्टाग्राम अकाउंट यूज करने के लिए पैसे देने होंगे। दरअसल इंस्टाग्राम एक नए सब्सक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के तहत कॉन्टेंट ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को हर महीने 89 रुपये देने होंगे। कंपनी का कहना है कि इससे क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स को फायदा मिलेगा। अभी कंपनी ने इसे ऑफिशियल जारी नहीं किया है।
जानें क्या कहती है लिस्टिंग
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल ऐप स्टोर की लिस्टिंग में इन ऐप परचेज देखा जा सकता है। इसके लिए इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन कैटिगरी भी तैयार की गई है। अभी के लिए यहां 89 रुपए हर महीने ये चार्ज दिख रहा है। जब यूजर्स के लिए इसे लाया जाएगा तब इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं।
भारत में इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन की ये होगी कीमत
माना जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन के बाद ही इंस्टाग्राम यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स का कंटेंट देख पाएंगे। जो इंस्टाग्राम यूजर 89 रुपए देकर सब्सक्रिप्शन लेगा, उसे एक बैज दिया जाएगा। जिसके बाद जब भी आप कोई कमेंट या मैसेज करेंगे तो ये बैज आपके यूजरनेम के सामने दिखेगा। इससे सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर की पहचान हो पाएगी। क्रिएटर्स को बकायदा ये दिखाया जाएगा कि उन्हें कितनी कमाई हो रही है और कब मेंबरशिप एक्स्पायर हो रही है।