JioPhone Next: दिवाली पर आएगा जिओ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर्स

author-image
एडिट
New Update
JioPhone Next: दिवाली पर आएगा जिओ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर्स

भोपाल. JioPhone Next स्मार्टफोन (smartphone) भारत (india) में दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कंफर्म किया है। यह स्मार्टफोन Reliance की साझेदारी में डेवलप किया गया है, सुंदर पिचाई ने इनवेस्टर्स (investers) को समझाते हुए कहा कि JioPhone Next भारत में डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन (digital transformation) की नींव रखेगा। आगे कहा कि अगले तीन से पांच सालों में यह लोकलाइस्ड फीचर स्मार्टफोन पर गहरा प्रभाव छोड़ेगा। पिचाई ने कंपनी की लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि यह फोन अंग्रेजी भाषा से आगे भारतीय स्थानीय लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा। उनका मानना है कि जियोफोन नेक्स्ट फीचर फोन से स्मार्टफोन की तरफ बढ़ने वाली एक बड़ी आबादी का नेतृत्व करेगा।

प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगा फोन

कंपनी के जारी वीडियों में बताया गया है कि जियोफोन नेक्स्ट लाखों भारतीयों के जीवन को बदलने की तागत रखता है। जियोफोन नेक्स्ट  प्र‍गति ऑपरेटिंग (pragati oprating ) पर चलेगा। जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है। यह गूगल एंड्रॉइड (google android) द्वारा बनाया गया जो कि एक विश्व स्तयरीय ऑपरेटिंग सिस्टिम है।  

कंपनी के जारी वीडियों में बताया गया है कि जियोफोन नेक्स्ट लाखों भारतीयों के जीवन को बदलने की तागत रखता है। जियोफोन नेक्स्ट  प्र‍गति ऑपरेटिंग (pragati oprating ) पर चलेगा। जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है। यह गूगल एंड्रॉइड (google android) द्वारा बनाया गया जो कि एक विश्व स्तयरीय ऑपरेटिंग सिस्टिम है।   

जियोफोन नेक्स्ट के खास फीचर

इसकी कीमत के समान, Jio ने अभी तक डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया। JioPhoneNext में कैपेसिटिव टच बटन्स दिए जाएंगे और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इस मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश भी है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और कुछ ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड फीचर्स हो सकते हैं। साथ ही कुछ फिल्टर्स दिए जा सकते हैं जो फोटोज में इफेक्ट्स डालने के काम आएंगे। OS के Android 11 Go वर्जन होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इसमें 2500mAh की बैटरी होगी और यह 2GB और 3GB रैम ऑप्शन के साथ आएगी।

Sundar Pichai Google Google Android reliance smartphone jiophone next pragati operating systam cheapest price smart phone