MUMBAI: फोटोग्राफर्स के फोटो लेने पर करीना कपूर के बेटे Taimur Ali Khan पूछते हैं उनसे ये सवाल, आप भी सुनकर रह जाएंगे हैरान 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: फोटोग्राफर्स के फोटो लेने पर करीना कपूर के बेटे Taimur Ali Khan पूछते हैं उनसे ये सवाल, आप भी सुनकर रह जाएंगे हैरान 

Mumbai. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान (Aamir Khan) नजर आएंगे। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में बुरी तरह घिर गई है। सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट #BoycottLaalSinghChaddha करने का ट्रेंड चल रहा हैं। फिल्म को न दिखाने की भी गुजारिश की जा रही है। फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसी बीच मूवी के प्रमोशन के दौरान करीना ने अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के बारे में भी बातचीत की। 



तैमूर पूछते हैं ऐसे अजीब सवाल



करीना ने बताया कि तैमूर उनसे हमेशा पूछते हैं कि जब भी वो बाहर जाते है तो हर कोई उनकी फोटो कैप्चर क्यों करता है। करीना ने बताया कि तैमूर ये बात बहुत अच्छे से जानता है कि उसके मम्मी-पापा पॉपुलर है और वो नहीं। इसलिए वो कंफ्यूज रहता है कि और और फिर ऐसे अजीब सवाल पूछता है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो हमेशा तैमूर से कहती है कि वो बिल्कुल भी फेमस नहीं है।  तुम्हे अभी लंबा रास्ता तय करना है। तुम अभी बच्चे हो। 



लोग है तैमूर के दीवाने



सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर को फैंस काफी पसंद करते है। वो लोगों के फेवरेट है। जब भी तैमूर कही स्पॉट होते है लोग उनकी फोटो क्लिक कर  उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है। कई बार तैमूर के गुस्सा के भी वीडियो सामने आ चुके है।



11 अगस्त को देखें फिल्म



फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'(Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म में आमिर,करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) दिखाई देंगे।फिल्म को कोद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी टॉम हैंक्स की फिल्म का हिंदी रीमेक है। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है। इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भी रिलीज होने वाली है। 




 


आमिर खान trend Aamir Khan मूर अली खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा Naga Chaitanya BoycottLaalSinghChaddha Bollywood Taimur Ali Khan Mumbai नागा चैतन्य साउथ एक्टर करीना कपूर खान Lal Singh Chaddha बायकॉट बॉलीवुड एक्टर Kareena Kapoor Khan