आधुनिक तकनीक से लैस है PVC आधार कार्ड, एक नंबर से पूरे परिवार का बन जाएगा, जानें

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
आधुनिक तकनीक से लैस है PVC आधार कार्ड, एक नंबर से पूरे परिवार का बन जाएगा, जानें

पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड आज हर देशवासी के लिए जरूरी डॉक्युमेंट हो गया है। बिना इसके आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं। ऐसे में इसकी अहमियत रोजाना बढ़ती जा रही है। इसीलिए इसे बनाने वाली सरकारी संस्था UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने बड़ा ऐलान किया है। UIDAI ने आधार कार्ड पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। इसकी जानकारी UIDAI ने एक ट्वीट करके दी।



क्या है पीवीसी कार्ड: पीवीसी कार्ड को पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड कहा जाता है। यह पीवीसी आधार कार्ड पूरी तरह वाटर प्रूफ है। इस पर अच्छी क्वालिटी का प्रिंट और लैमिनेशन किया जाता है। इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर लगाए गए हैं, साथ ही इसे पॉकेट में रखकर आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है। ये देखने में बिल्कुल ATM कार्ड जैसा होता है। इस पर QR कोड और आधार नंबर दिया होता है। PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए फीस देना होती है। 



एक नंबर से पूरे परिवार का PVC: UIDAI के मुताबिक एक मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर मंगवाया जा सकेगा। साथ ही एक ही मोबाइल नंबर से सबका वैरिफिकेशन कराया जा सकेगा। अभी तक वैरिफिकेशन के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर की जरूर होती थी।


Aadhar Card आधार कार्ड UIDAI Samjhna zaroori hai pvc Pvc Aadhar Card Technique पीवीसी आधार कार्ड aadhar security aadhar privacy आईडेंटी कार्ड