Bose के नए ईयर बड्स: बिना शोर की सुकून वाली नींद का हाईटेक उपाय बन सकते हैं TWS

author-image
एडिट
New Update
Bose के नए ईयर बड्स: बिना शोर की सुकून वाली नींद का हाईटेक उपाय बन सकते हैं TWS

नींद के दौरान शोर से परेशान लोगों के लिए Bose ने स्लीप बड्स लांच किए हैं। बोस स्लीप बड्स II True वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयर बड्स नाम का यह प्रोडक्ट पिछले साल सितंबर में अमेरिका में लांच किया गया था। इसका उपयोग म्युजिक या फोन कॉल के लिए नहीं हो सकेगा, क्योंकि यह सिर्फ बेहतर नींद देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। हालांकि इस डिवाइस का उपयोग अलार्म सेट करने या वॉल्यूम बदलने आदि के लिए किया जा सकता है। फिलहाल यह ईयर बड्स डिवाइस सिंगल कलर ऑप्शन में जारी किया गया है।

10 म्युजिक स्टोर की कैपेसिटी

TWS ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चलने का दावा किया जा रहा है। बोस स्लीप ऐप उपयोगकर्ताओं को 14 से अधिक नॉइज-मास्किंग ट्रैक चुनने की अनुमति देगा। यह 15 नेचरस्केप और 10 ट्रैंक्विलिटी ट्रैक्स के साथ आता है, जो आपको सोते समय सुकून देने वाली आवाजों के लिए है। यूजर्स ईयर बड्स पर स्लीप ऐप की लाइब्रेरी से 10 फाइलों तक स्टोर कर सकते हैं।

कीमत 23 हजार रुपए

बोस स्लीप बड्स II की कीमत 22,900 रुपए है। यह फिलहाल सिंगल ऑफ-व्हाइट कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध है। इसे Amazon, Bose store, Croma, Flipkart, Reliance Digital, Tata CLiQ, और Vijay Sales से खरीदा जा सकता है।