समझना जरूरी है: अब ATM कार्ड नहीं होने पर भी आप निकाल सकते हैं पैसे

author-image
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: अब ATM कार्ड नहीं होने पर भी आप निकाल सकते हैं पैसे

एटीएम (ATM) से पैसे निकालने का एकमात्र जरिया डेबिट या एटीएम कार्ड (Debit Card or ATM Card) ही नहीं है। आजकल और भी कई तरीकों से एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं। गूगल पे (Google Pay) और पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) भी इसी में शामिल हैं। आपके मोबाइल (Mobile) में अगर ऐसे वॉलेट हैं तो एटीएम से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप साथ में एटीएम कार्ड लेकर चलें। आपके पास मोबाइल भी हो तो एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं।





पेटीएम, गूगल पे से निकाले जा सकते हैं पैसे: पेटीएम, गूपल पे या फोन पे (PhonePe), इस तरह के यूपीआई (UPI) आधारित मोबाइल वॉलेट से एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं। रिजर्व बैंक (Reserve Bank, RBI) की तरफ से इसके खास निर्देश जारी किए गए हैं। ग्राहकों को पैसे निकालने में सुविधा हो और वे एटीएम के अलावा अन्य वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकें, इसके लिए यूपीआई आधारित मोबाइल ऐप से यह सुविधा शुरू की गई है।





ये करना होगा: बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए बस QR कोड (QR Code) को स्कैन करने की जरूरत है। इसे इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश ट्रांजेक्शन (Interoperable Cardless Cash Transaction) का नाम दिया गया है। एटीएम में बिना कार्ड लगाए इससे पैसे निकाले जा सकते हैं।





ये है प्रोसेस







  • सबसे पहले जिस एटीएम में इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा है, वहां जाएं। एटीएम की स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा।



  • यूपीआई ऐप से उस कोड को स्कैन करें। यूपीआई ऐप में कैश अमाउंट दर्ज करें जितना कि एटीएम से निकालना है। प्रोसीड (Proceed) बटन पर क्लिक करें, 4 या 6 नंबरों का पिन दर्ज करें। पिन दर्ज करते ही एटीएम से नोट निकलने लगेंगे।


  • कैश विड्रॉल की जानकारी मोबाइल फोन पर मिलेगी। जिस खाते से पैसा कटा है, उस बैंक का मैसेज भी आएगा। मोबाइल ऐप की मदद से किसी भी एटीएम से एकबार में अधिकतम 5 हजार रु. निकाल सकते हैं। इमरजेंसी (Emergency) में इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।




  • UPI google pay Emergency QR code atm card mobile ATM Debit Card Reserve Bank Paytm Wallet PhonePe Transection Cardless Transaction