OnePlus Nord 2, 5G: लांच से पहले ही वन प्लस नार्ड—2 के डिजाइन से कंपनी ने उठाया पर्दा

author-image
एडिट
New Update
OnePlus Nord 2, 5G: लांच से पहले ही वन प्लस नार्ड—2 के डिजाइन से कंपनी ने उठाया पर्दा

OnePlus Nord 2, 5G स्मार्टफोन को भारत में 22 जुलाई की शाम 7:30 बजे लांच किया जाएगा। एक वर्चुअल इवेंट में लांचिंग का लाइव स्ट्रीम यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर किया जाएगा। मजेदार यह है कि OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन का डिजाइन फोन के लांच होने से पहले ही कंपनी ने रिवील कर दिया है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ बताया जा रहा है। कैमरा सेंसर के पास ही फ्लैश मॉड्यूल है। यह डिजाइन पहले लीक हो चुके रेंडर के डिजाइन जैसा ही है। OnePlus ने अपने oneplus.nord इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें OnePlus Nord 2 का बैक पैनल देखने को मिल रहा है। इस तस्वीर में फोन का ब्लू बैक पैनल देखा जा सकता है। जिसके साथ वनप्लस की ब्रांडिंग बीचो— बीच स्थित है। कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसे वर्टिकली स्थित किया गया है।कैमरे में दो बड़े सेंसर और एक छोटा सेंसर दिया है। तीसरा सेंसर फ्लैश के बगल में ही स्थित है।

अपडेट टेक्नॉलाजी

वनप्लस नॉर्ड 2, 5जी को लेकर यह कन्फर्म कर दिया गया है कि यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200-एआई प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन होगा। वनप्लस नॉर्ड 2 OxygenOS 11 पर काम करेगा। इस फोन को सिक्योरिटी अपडेट्स तीन साल तक मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल Sony IMX766 का होगा। इसके साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन भी शामिल होगी।

शुरुआती कीमत 32 हजार रुपए

एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि OnePlus Nord 2 फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आएगा। इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी होगा। फोन के 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 31,999 रुपए होगी, जबकि फोन का 12 जीबी रैम मॉडल 34,999 रुपए में आ सकता है।

न्यू लांचिंग