फोल्डेबल फोन: बैटरी कम खर्च करने वाला डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा

author-image
एडिट
New Update
फोल्डेबल फोन: बैटरी कम खर्च करने वाला डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा

सैमसंग और मोटोरोला के बाद अब ओप्पो अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी अगले महीने इसे लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर ओप्पो के फोल्डेबल फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। इस फोन का कोडनेम ‘पीकॉक’ है। गिजमोचाइना वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो के फोल्डेबल फोन में गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और हुवावे मेट X2 जैसी इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन मिलेगी।

फोल्डेबल फोन की खासियत

डिवाइस कलर OS 12 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड होगा। यह साफ नहीं हो पाया है कि इसमें पिछले साल वाला एंड्रॉयड 11 होगा या लेटेस्ट एंड्रायड 12 को अपडेट किया जाएगा। इस डिवाइस में सोनी IMX766 का 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 4500mAh की बैटरी मिलेगी। जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

बैटरी कम खर्च करने वाला डिस्प्ले होगा
यह डिवाइस 8 इंच LTPO यानी लो-टेम्परेचर पॉली क्रिस्टलाइन ऑक्साइड OLED पैनल के साथ मिलेगा। जो 120W का रिफ्रेश रेट देता है। LTPO OLED डिस्प्ले OLED डिस्प्ले का अपडेटेड वर्जन है। इससे बैटरी कम खर्च होती है। यह स्नैपड्रैगन 888 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है।

Oppo Foldable Smartphone foldable mobile oppo new phones peacock