गेमिंग: भारत में लॉन्च हुआ PUBG New State, प्री-रजिस्ट्रेशन 5 करोड़ के पार

author-image
एडिट
New Update
गेमिंग: भारत में लॉन्च हुआ PUBG New State, प्री-रजिस्ट्रेशन 5 करोड़ के पार

PUBG के दीवानों के लिए गुड न्यूज है।PUBG New State को भारत सहित 200 से ज्यादा देशों में एंड्रायड और iOS के लिए लॉन्च कर दिया है। यह गेम पुराने पबजी गेम की तुलना में काफी अलग है और इसमें कई नए गेम मोड शामिल गिए गए हैं। PUBG New State मौजूदा PUBG मोबाइल गेम का फ्यूचरिस्टिक वर्जन होगा।

PUBG New State की खूबियां

पबजी न्यू एक ऐसा गेम होगा जिसमें प्लेयर साल 2051 के यूनिवर्स के बैटलग्राउंड में लड़ते हुए दिखाई देंगे। साथ इसमें नए व्हीकल के इस्तेमाल से यूजर्स को फ्रेश एक्सपीएंस मिलेगा।

इन फोन में ही होगा डाउनलोड
पबजी न्यू स्टेट को डाउनलोड कर खेलने के लिए फोन का एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, iOS 13 या इससे ऊपर के OS वर्जन का होना जरूरी है। साथ ही यहां 64-bit प्रोसेसर और 2GB रैम का भी होना जरूरी है। गेम का साइज 1.4GB है।

कंपनी का दावा है कि इस गेम को रिलीज से पहले ही एंड्रॉयड और iOS पर 5 करोड़ से ज्यादा गेमिंग लवर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 

PUBG New state PUBG India pubg game zone