पैन कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। ये हमारी पहचान के अलावा किसी भी फाइनेंनशियल ट्रांजैक्शन के लिए देना बेहद जरूरी होता है। सरकारी कार्यालय में पैसे ट्रांसफर से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने या कहीं भी निवेश करने के लिए इसकी जरूरत होती है। आमतौर पर इसे लोग 18 की उम्र के बाद ही बनवाते हैं लेकिन आप इसे 18 साल की उम्र से पहले बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पैन कार्ड बनवाने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
– अगर आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाएं।
– आवेदक की सही कैटेगरी चुनते हुए सभी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
– नाबालिग की उम्र का प्रमाण पत्र और माता-पिता की फोटो समेत दूसरे कई जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
– इस दौरान माता-पिता के साइन ही अपलोड करें।
– 107 रुपये फीस भरने के बाद फॉर्म को सब्मिट करें।
– आपको एक रसीद नंबर मिलेगा इसका इस्तेमाल आप आवेदन का स्टेटस पता करने के लिए कर सकते हैं।
– वैरिफिकेशन के 15 दिनों के अंदर ही पैन कार्ड आपके पास पहुंच जाएगा।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
– बच्चे के पैरेंट्स का एड्रेस और उनका आईडेनटीटी कार्ड
– आवेदक का पता और पहचान का प्रमाण पत्र
– पहचान प्रमाण के तौर पर पैरेंट्स को आधार कार्ड,राशन कार्ड,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट जमा करवाना जरुरी होगा।
– पता प्रमाण के लिए आधार कार्ड,पोस्ट ऑफिस की पासबुक,प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पेपर्स या फिर मूल निवास प्रमाण पत्र में से एक कॉपी जमा करनी होगी।