समझना जरूरी है: अब घर बैठे जमा होगा जीवन प्रमाण-पत्र, समझिए पूरी प्रोसेस

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: अब घर बैठे जमा होगा जीवन प्रमाण-पत्र, समझिए पूरी प्रोसेस

पेंशनर्स (pensioners) को अब जीवन प्रमाण-पत्र (Life Certificate) जमा कराने के लिये बैंक (Banks) या पेंशन एजेंसी (Pension Agency) में जाने की जरूरत नहीं होगी। यह काम अब वो घर बैठे मोबाइल ऐप (mobile app) से कर सकेंगे। सरकार पहले ही जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर चुकी है। 



मोबाइल ऐप के जरिए जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र: पेंशन जारी रखने के लिए हर पेंशनधारक को अपना जीवन प्रमाण बैंक या पेंशन एजेंसी में जमा करना होता है, लेकिन अब फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी (Face Recognition Technology) शुरू होने से वे ऑनलाइन (online) भी ये जमा कर सकेंगे।



ऐप से इस तरह जमा कर सकेंगे: गूगल स्टोर (google store) से आधार फेस आईडी ऐप (aadhar face id app) डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप इंस्टॉल कर के सभी ऑथराइजेशन पूरे करें। ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरी करें, फिर ऑपरेटर के चेहरे को स्कैन करें। पेंशनभोगी ऑपरेटर के रूप में भी काम कर सकते हैं। पेंशनर्स अब अपनी जानकारी भरकर लाइव फोटो स्कैन करें। 



इन्हें होगा फायदा: इस सुविधा से उन पेंशनभोगियों को फायदा होगा जो किसी कारण से अपनी उंगलियों के निशान बायोमेट्रिक आईडी के रूप में नहीं दे सकते। अब वे UIDAI आधार सॉफ्टवेयर पर आधारित फेस रिकग्निशन सर्विस के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे।


Online ऑनलाइन PENSIONERS Bank बैंक पेंशनर्स life certificate pension agency mobile app face recognition technology google store aadhar face id app जीवन प्रमाण-पत्र पेंशन एजेंसी मोबाइल ऐप फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी गूगल स्टोर आधार फेस आईडी ऐप