आज Realme Narzo 30 और Smart TV सेल के लिए अवेलेवल होगी। 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले का फोन और 32 इंज की TV भारत में पहली बार लांच हो रही है। पिछले हफ्ते एक इवेंट कर Narzo 30 4G और 5G को उतारा गया था। Realme Narzo 30 series, Buds Q2 और 32-इंच Smart TV को भी भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था।
कहां से खरीद सकते है:
भारत में Realme Narzo 30 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इसे कलर ऑप्शन रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर है। वहीं, Realme Smart TV Full-HD 32 की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है, लेकिन, अर्ली बर्ड के ऑफर से ग्राहक इसे 17,999 रुपये में खरीद सकते है।ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते है। इसके साथ ही ग्राहकों को पहली सेल में Realme Narzo 30 के 4GB रैम वेरिएंट पर 500 रुपये की छूट मिलेगा। साथ ही दोनों वेरिएंट्स पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 30 में डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिकपिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मौजूद है इसकी इंटरनल मैमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया है। फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां भी साइड माउंटेड है। Realme Smart TV में खास बात ये है कि इसमें Full-HD (1,920x1,080 पिक्सल) रोजोल्यूशन के साथ 32-इंच LED स्क्रीन भी है। आमतौर पर भारत की TVs में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। ज्यादातर मॉडल्स HD (1,366x768 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आते हैं। ये टीवी Android TV 9 पर चलता है और इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी मिलता है ताकी यूजर्स एडिशनल ऐप्स डाउनलोड कर सकें, इसका ऑडियो आउटपुट 24W का है।