वीवो ने पेटेंट फाइल किया है। कंपनी ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जिसके भीतर छोटा ड्रोन दिया जाएगा। जो कैमरे का काम करेगा। ये आपके हैंडसेट से टेकऑफ करेगा और हवा में जाकर एक परफेक्ट सेल्फी लेगा। यूरोप की वेबसाइट LetsGoDigital ने विवो के इस ने फीचर के बारे में बताया। कंपनी इसको पेटेंट करने का काम कर रही है।
एक बटन से कैमरा उड़ने लगेगा
यह कैमरा, फोन से बाहर निकल जाता है। चार रोटर्स जो बोर्ड पर लगे होते हैं उनकी मदद से घूमता है। इसमें इंफ्रारेट सेंसर्स भी मिलते हैं जिससे रोटर किसी ऑब्जेक्ट से टकराता नहीं है। वहीं रोटर में दो कैमरे लगे हुए हैं जिससे शानदार फोटो कैप्चर होती है।तस्वीर को देखने पर भले लग रहा हो कि फोन से रोटर को बाहर निकालना होगा और फिर कैमरा सेट करना होगा। ये एक बटन से निकल जाएगा और उड़ने लगेगा।
ऐप करेगा कंट्रोल
ड्रोन को एक ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा जो स्मार्टफोन में ही होगा। जिसकी मदद से पोजिशन को बदल कर फोटो ली जा सकेगी। ये बहुत छोटा और हल्का होगा। वहीं इसका इस्तेमाल घर में करना सही रहेगा। बाहर तभी चला सकते हैं जब मौसम अनुकूल हो। ज्यादा हवा चलने पर ये उड़ सकता है। इसका इस्तेमाल किसी फंक्शन, पार्टी में कर सकते हैं।
महंगा होगा फोन
वीवो ने अब तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। वीवो के फोन कम कीमत और वैल्यू मनी के लिए जाने जाते है। स्मार्टफोन में ड्रोन को शामिल करना और फिर उसे लॉन्च करना ये कंपनी के लिए बड़ी बात हो सकती है। फीचर्स और कीमत के मामले में ये फोन महंगा हो सकता है।