एयरटेल (Airtel) के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने भी ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपने सभी प्री-पेड प्लान महंगे कर दिए हैं। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ को 20 से 25% तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। नए प्लान 25 नवंबर से लागू हो जाएंगे। एक दिन पहले ही भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें 25% तक बढ़ाई हैं।
इतने महंगे होंगे Vi के टैरिफ प्लान
वोडाफोन आइडिया यूजर्स को अब 79 रुपए वाले प्लान के लिए 99 रुपए खर्च करने होंगे। यानी उसे इस सबसे सस्ते प्लान पर 20 रुपए ज्यादा देने होंगे। वहीं, सालाना वैलिडिटी वाले 2399 रुपए वाले प्लान के लिए अब 2899 रुपए खर्च करने होंगे। यानी उसे 500 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। कंपनी ने टॉप-अप प्लान को भी महंगा कर दिया है।
प्रीपेड यूजर्स पर होगा असर
कंपनी ने कहा है कि नए प्लान से एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) की प्रक्रिया में सुधार होगा। इससे कंपनी को वित्तीय संकट से उबरने में मदद
मिलेगी। वोडाफोन आइडिया के पास देशभर में 27 करोड़ वायरलेस यूजर्स हैं। इनमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों शामिल हैं। यानी बढ़ी हुई कीमतों का असर वोडाफोन के सभी प्रीपेड यूजर्स पर होगा। अब आशंका जताई जा रही है कि रिलायंस जियो भी अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर सकता है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को यहां फॉलो करें:
">Facebook Twitter Instagram Youtube