WhatsApp Voice Preview: अब भेजने से पहले सुन सकते हैं वॉयस मैसेज, ऐसे करें यूज

author-image
एडिट
New Update
WhatsApp Voice Preview: अब भेजने से पहले सुन सकते हैं वॉयस मैसेज, ऐसे करें यूज

वॉट्सऐप(WhatsApp) ने इस साल कई इंट्रस्टिंग फीचर्स जारी किए हैं जिसका इस्तेमाल यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना रहा है। अब वाट्सऐप शानदार वॉयस मैसेज प्रीव्यू (Voice Message Preview) फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर से आपको वॉयस प्रीव्यू करने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज सेंड करने से पहले उसे सुन पाएंगे।

Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए होगा लागू

फिलहाल यूजर्स वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते हैं तो वो भेजने के बाद ही सुन पाते हैं। वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज प्रिव्यू फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट दोनों के साथ काम करता है। साथ ही, इसे एंड्रॉयड और iOS के साथ-साथ वेब और डेस्कटॉप सहित सभी प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया गया है। 

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

  • अपने मोबाइल फोन पर आडियो मैसेज के लिए इस फीचर का यूज करने के लिए यूजर्स को पहले की तरह चैट बॉक्स में जाकर माइक्रोफोन पर क्लिक करना होगा।

  • फिर हैंड्स-फ्री रिकॉर्डिंग करने के लिए इसे ऊपर की ओर स्लाइड करना होगा।
  • अब यह आपको एक नए इंटरफेस में ले जाएगा. जहां पर आपको एक Stop और Trash बटन मिलेगा।
  • आप स्टॉप बटन पर क्लिक करने के बाद प्ले बटन पर क्लिक करके रिकॉर्ड किए गए मैसेज को सेंड करने से पहले सुन पाएंगे।
  • इसके अलावा आप Seek Bar के जरिए ऑडियो के किसी भी एक पार्ट पर पहुंच सकते हैं।
  • अगर आपको मैसेज सही नहीं लग रहा है तो आप ट्रैश बटन पर क्लिक करके उसे डिलीट भी कर सकते हैं। अगर मैसेज सही है तो सेंड पर क्लिक करें और उसे भेज दें।
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    WhatsApp voice Preview new Feature user hear voice message before sending