New Update
वॉट्सऐप ने यूजर्स की जरूरत को देखते हुए एक बार फिर नया फीचर रोलआउट किया है। अभी वॉट्सऐप में स्टीकर भेजने के लिए आपको स्टीकर पैक डाउनलोड करना पड़ता है। अब कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। अब आप WhatsApp पर खुद अपना स्टीकर बना सकेंगे। कंपनी ने ऐसा टूल रिलीज किया है जिससे आप खुद अपना स्टीकर तो बना ही लेंगे साथ ही इस टूल से यूजर के अकाउंट और फोन की सेफ्टी भी बढ़ जाएगी।
नए टूल से बना पाएंगे स्टीकर
कंपनी ने इसके लिए नया टूल रिलीज कर दिया है। इस टूल का इस्तेमाल आप वेब वॉट्सऐप पर कर सकेंगे। इस टूल में इस्तेमाल किए जाने वाले फोटो को क्रॉप करने के साथ एडिट करने के भी कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यानी अब आप अपने बनाए गए स्टिकर से लोगों को बधाई दे सकते हैं।
स्टिकर टूल यूज करने की प्रोसेस
- सबसे पहले web.whatsapp.com पर जाकर अपना वॉट्सऐप लॉगइन करें।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube