WhatsApp के इस फीचर से बढ़ेगी प्राइवेसी, ऐप पर होने वाला है ये अपडेट

author-image
एडिट
New Update
WhatsApp के इस फीचर से बढ़ेगी प्राइवेसी, ऐप पर होने वाला है ये अपडेट

वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है जिसमें आपको खास लोगों से अपने लास्ट सीन स्टेटस को छिपाने की सुविधा मिलेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड के लिए वाट्सऐप के बीटा वर्जन में अब खास लोगों से आपका लास्ट सीन स्टेटस को हाइड करने एक ऑप्शन है।

प्राइवेसी पर बढ़ेगा कंट्रोल

वॉट्सऐप कुछ महीनों से इस फीचर को लाने के लिए एक्टिव तरीके से काम कर रहा है और अब यह बीटा प्रोग्राम के उन हिस्से के सबसेट के लिए लाइव है। कंपनी जल्द ही इसे बीटा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए ला सकती है। इसके बाद इसे सभी वाट्सऐप यूजर्स के लिए अपडेट किया जाएगा।

कम्युनिटी फीचर पर भी काम हो रहा
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वाट्सऐप एक नए कम्युनिटी फीचर पर भी काम कर रहा है, जो एडमिन को ग्रुप पर ज्यादा पावर देगा। इसमें एडमिन को कम्युनिटी इनवाइट लिंक के जरिए नए यूजर्स को इनवाइट करने और फिर दूसरे मेंबर्स को मैसेज भेजने की कैपेसिटी ऑफर करने का अनुमान है।

यूजर्स के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए रखने और ज्यादा यूजर्स को अट्रैक्ट करने के उद्देश्य से WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स ऐड करता रहता है।

new Feature whatsapp whatsapp last seen privacy feature
Advertisment