Tips & Tricks: WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज दोबारा कैसे पढ़ें? जानें सिंपल ट्रिक

author-image
एडिट
New Update
Tips & Tricks: WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज दोबारा कैसे पढ़ें? जानें सिंपल ट्रिक

नई दिल्ली. अगर आपसे वॉट्सऐप पर जरूरी मैसेज डिलीट हो गए हैं तो आप इन्हें दोबारा पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको एक सिंपल सी ट्रिक अपनानी होगी। WhatsApp अपना खास View Once फीचर लेकर आया है, जिससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस और भी बेहतर होगा। वहीं, व्हाट्सऐप में डिसअपियरिंग मैसेज फीचर भी है, जिसमें ऐप पर भेजे गए मैसेज डिलीट हो जाते हैं। लेकिन कई बार हमें डिलीट किए हुए कुछ जरूरी मैसेज को पढ़ना होता है। तो ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि व्हाट्सऐप के डिलीट किए मैसेज को आप कैसे पढ़ सकते हैं। आज हम आपको इसे लेकर एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है ये आसान ट्रिक ।

ये ऐप करेगा आपकी मदद

WhatsApp पर एक बार मैसेज डिलीट होने के बाद आप उसे नहीं पढ़ सकते । और व्हाट्सऐप में ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है, जो डिलीट मैसेज को रिकवर करे । लेकिन एक ट्रिक से आप डिलीट मैसेज को भी पढ़ सकते हैं । हालांकि इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी। आप चाहें तो ऐसा कर सकते हैं ।

कैसे करेगा काम, पढ़े पूरा प्रोसेस

डिलीट किए गए मैसेज पढ़ने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन WhatsRemoved+ डाउनलोड करना होगा ।फोन पर WhatsRemoved+ ऐप के इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें और टर्म एंड कंडीशन पर सहमति दें ।ऐप को काम करने के लिए आपको फोन के नोटिफिकेशन का एक्सेस देना होगा ।अगर आप इससे सहमत हैं, तो Yes ऑप्शन पर क्लिक करें ।इसके बाद उन ऐप्सीकेशन को सलेक्ट करें जिनके नोटिफिकेशन से बचाना चाहते हैं ।अब सिर्फ व्हाट्सऐप मैसेज को इनेबल करें और फिर continue पर क्लिक करें ।इसके अलावा दूसरे ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम शामिल हैं ।जिस फाइल को सेव करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें ।अब आप एक पेज पर जाएंगे जहां सभी डिलीट हुए मैसेज दिखेंगे । आपको स्क्रीन के टॉप पर डिटेक्टेड ऑप्शन के पास व्हाट्सऐप ऑप्शन पर क्लिक करना है ।इन सेटिंग्स को इनेबल करने के बाद आप सभी डिलीट हुए व्हाट्सऐप मैसेज को पढ़ सकते हैं ।

WhatsApp new update new tricks