Xiaomi का 67 वॉट का चार्जर हुआ लॉन्च। लॉन्च से पहले कंपनी ने यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए अपकमिंग चार्जर का डिजाइन ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस टीजर में चार्जर के डिजाइन की हल्की झलक दिख रही है।
‘one charger to fuel them all’
शाओमी के 67 वॉट के चार्जर से डिवाइसेज को फास्ट चार्ज किया जा सकता है। इससे मल्टीपल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, फिटनेस ट्रैकर, स्मार्टवॉच, टैबलेट समेत दूसरे USB टाइप-C प्रोडक्ट्स को चार्ज किया जा सकेगा। इसके साथ 1 मीटर लंबी USB टाइप-C केबल भी दे रही। इस चार्जर में सिंगल यूएसबी टाइप-A पोर्ट दिया है और यह यूएसबी टाइप-A से यूएसबी टाइप-C केबल के साथ आएगा। यह चार्जर ‘one charger to fuel them all’ की टैगलाइन के साथ लॉन्च हुआ।
क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 से लैस है चार्जर
यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 के साथ आता है। चार्जर में वोल्टेज ऊपर-नीचे होने से खराबी न आए इसके लिए इसमें BIS सर्टिफिकेशन के साथ इनबिल्ट सर्ज प्रोटेक्शन दिया गया है। चार्जर यूएसबी टाइप-A से यूएसबी टाइप-C केबल के साथ आता है जो रिटेल बॉक्स में मिलेगा। इस चार्जर की कीमत क्या होगी इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। लॉन्च के बाद कंपनी इस चार्जर को अपने ऑफिशियल ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से सेल कर सकती है।
Mi 11 Ultra में 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra इसी साल अप्रैल में 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ था। हालांकि, ग्लोबल वेरियंट में कंपनी फोन के साथ 67 वॉट का चार्जर दे रही है, लेकिन इंडियन वेरियंट में इस फोन को 55 वॉट के चार्जर के साथ शिप किया जा रहा है। फोन के लॉन्च के एक महीने बाद ही कंपनी ने कहा था कि वह 67 वॉट के चार्जर को एक ऐक्सेसरीज की तरह लॉन्च करेगी।