80-90s का टशन लौटा: Yezdi ने 26 साल बाद बाइक लॉन्च की, जानें सबकुछ

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
80-90s का टशन लौटा: Yezdi ने 26 साल बाद बाइक लॉन्च की, जानें सबकुछ

नई दिल्ली. इकॉनिक बाइक कंपनी Yezdi (यजदी) की फिर भारतीय बाजार में एंट्री हो गई है। 13 जनवरी को Classic Legends (क्लासिक लीजेंड्स) ने 3 नई बाइक्स को लॉन्च कर भारत में Yezdi ब्रांड को फिर से उतारा है। कंपनी की तीन नई बाइक- यजदी एडवेंचर (Yezdi Adventure), यजदी स्क्रैंबलर (Yezdi Scrambler) और यजदी रोडस्टर (Yezdi Roadster) हैं। यजदी की बाइक लॉन्चिंग का मकसद टू-व्हीलर पर रेग्युलर आवाजाही की तलाश करने वाले ग्राहकों के साथ-साथ ऑफबीट सड़कों पर चलने के इच्छुक लोगों को लुभाना है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी ऐड में लिखा- Not for the Saint Hearted (संत हृदय वाले लोगों के लिए नहीं)। 




— yezdiforever (@yezdiforever) January 13, 2022



26 साल के बाद वापसी: इन तीन मोटरसाइकिलों के साथ Yezdi ने 26 साल के बाद भारतीय मार्केट में वापसी की है। 1961 में भारत में पहली बार लॉन्च किया गया यह ब्रांड रोडकिंग (Roadking), मोनार्क (Monarch) और डीलक्स (Delux) मॉडल्स के साथ मशहूर हो गया। हालांकि, 1996 में बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।  Yezdi, क्लासिक लीजेंड्स का भारतीय बाजार के लिए पुनर्जीवित किया गया तीसरा ब्रांड है। Classic Legends महिंद्रा ग्रुप के मालिकाना हक वाली कंपनी है। इससे पहले इसने Jawa (जावा) और बीएसए मोटरसाइकिल्स (BSA Motorcycles) जैसे ब्रांडों को पुनर्जीवित किया। 



Yezdi



बुकिंग शुरू: Yezdi ने 13 जनवरी से तीनों बाइक्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। Yezdi ने कहा कि वह जावा के साथ उन्हीं शोरूम को साझा करेगी। खास बात यह है कि इन्हें इसके लिए Jawa Yezdi शोरूम के रूप में फिर से तैयार किया गया है। कंपनी बाइक्स को बेचने के लिए 300 जावा डीलरशिप का इस्तेमाल करेगी।



Yezdi Roadster: Yezdi की क्रूजर बाइक Roadster रोडकिंग की याद ताजा कर सकती है। नियो-रेट्रो डिजाइन स्टाइल के साथ Yezdi Roadster की सड़क पर दमदार मौजूदगी है। यह गोल LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट के साथ आती है। राइडर कंसोल एक एलसीडी पैनल में डिजिटल रूप से मौजूद है। यह राइड से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे ट्रिपमीटर, कितनी दूरी पर पेट्रोल खत्म हो जाएगा, टाइम, एबीएस मोड और गियर इंडिकेटर्स दिखाता है। 



बाइक का कुल वजन 184 किलो और व्हीलबेस 1,440 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी है, जो शहर की परिस्थितियों में रोजमर्रा की सवारी के लिए काफी होना चाहिए। रोडस्टर के दोनों पहिये ट्यूबलेस हैं। आगे का पहिया 18-इंच का है और पिछला पहिया 17-इंच का दिया गया है। Yezdi Roadster को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें रोडस्टर डार्क स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू, हंटर ग्रीन, रोडस्टर क्रोम गैलेंट ग्रे और सिन सिल्वर शामिल हैं। 



Yezdi Roadster की एक्स-शोरूम कीमत 1.98 लाख रु. से शुरू होती है और 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) के साथ-साथ Meteor 350 जैसी अन्य मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी।



Yezdi Scrambler: Yezdi की दूसरी बाइक स्क्रैम्बलर सेगमेंट में है। यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में Roadster से एक पायदान ऊपर है। यह एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स के अलावा टर्न इंडिकेटर्स, क्लीयर लेंस और राइडर्स के लिए एक गोल आकार के एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी और टाइप सी चार्जिंग पॉइंट स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलते हैं।



बाइक का वजन 182 किलो है, इसका व्हीलबेस 1,403 मिमी है और यह 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियल व्हील्स दिए गए हैं। Yezdi Scrambler का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है जो Roadster से थोड़ा ज्यादा है। Yezdi Scrambler की एक्स-शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह Honda CB350 RS, Jawa 42 के साथ-साथ आनेवाली Royal Enfield Hunter जैसे बाइक्स को टक्कर देगी। 



Yezdi Scrambler 6 कलर्स में लॉन्च की गई है। इनमें फायर ऑरेंज, येलिंग येलो, आउटलॉ ओलिव, रिबेल रेड, मीन ग्रीन और मिडनाइट ब्लू शामिल हैं। 



Yezdi Bikes



Yezdi Adventure: Yezdi का ये मॉडल एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों को अपनी ओर खींचेगा। Yezdi Adventure अन्य दो लॉन्च की गई बाइक्स की तुलना में ज्यादा फीचर्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शन देता है। प्रोटेक्टिव केसिंग में आनेवाली एलईडी हेडलाइट यूनिट के अलावा, बाइक में राइडर्स के लिए एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है। जिसे बैठने के साथ-साथ स्टैंडिंग राइडिंग पोजिशन में भी एडजस्ट किया जा सकता है। Yezdi का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला फीचर है और इसे स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। बाइक में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है। 



इस मॉडल में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। Yezdi Adventure को ब्लूटूथ के जरिए कंपनी के एप के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है। इस एप में कई तरह के फीचर्स मिलते हैं। जैसे डेस्टिनेशन को सर्च और लोकेट करना, डिस्प्ले पर रिले टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन या इंटरकॉम पर रिले नेविगेशन कमेंट्री। यह राइडिंग के दौरान बाइक की स्पीड और इंजन आरपीएम को रिकॉर्ड करता है और यात्रा खत्म होने पर लास्ट ट्रिप का एवरेज बताता है। एप इनकमिंग कॉल और मैसेज, मिस्ड कॉल, सिग्नल और बैटरी पॉवर जैसी अलर्ट और जानकारी भी देता है। यह कई Yezdi एडवेंचर मोटरसाइकिलों को जोड़ने के ऑप्शन के साथ, ओनरशिप डिटेल्स भी दिखाता है। 



बाइक का वजन 188 किलो है, जो तीन मोटरसाइकिलों में सबसे ज्यादा है। इसका व्हीलबेस 1,465 मिमी है और यह 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील्स के साथ आती है। Yezdi Adventure का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 एमएम है जो तीनों बाइक्स में सबसे ज्यादा है। Yezdi Adventure तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है। इनमें स्लिक सिल्वर, मैम्बो ब्लैक और रेंजर कैमो रंग शामिल हैं। 



Yezdi एडवेंचर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख से शुरू होती है और 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।Yezdi Adventure का मुकाबला Royal Enfield Himalayan बाइक्स से होगा। 



इंजन और सस्पेंशन: Yezdi ने वही 334cc इंजन लिए हैं, जो Jawa मोटरसाइकिलों में इस्तेमाल किए जाते हैं। रोडस्टर में सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 29.7 PS का पावर और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सस्पेंशन का काम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा प्रीलोड एडजस्ट के साथ किया जाता है। 


Yezdi Bike Launch Royal Enfield two wheelar यजदी बाइक लॉन्च रॉयल एनफील्ड दुपहिया