काम की बात: अब Whatsapp से बुक कर सकेंगे उबर कैब, ये है प्रोसेस

author-image
एडिट
New Update
काम की बात: अब Whatsapp से बुक कर सकेंगे उबर कैब, ये है प्रोसेस

ट्रैवलिंग को आसान बनाने के लिए उबर ने वॉट्सऐप के साथ डील कर ली है। देशभर में अब उबर की राइड को आसानी से वॉट्सऐप पर बुक कर सकेंगे। इसके लिए आपको उबर का ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।लोग वॉट्सऐप से ही रजिस्ट्रेशन, राइड बुक करने से लेकर ट्रिप की रसीद भी पा सकेंगे। इस सेवा की शुरुआत लखनऊ शहर से की जा रही है। इसे जल्द ही देश के दूसरे लोकेशन के लिए भी शुरू होगी।

क्या होंगे नियम और शर्तें

कंपनी का कहना है कि यूजर्स चाहे तो उबर ऐप पर राइड बुक करें या वॉट्सऐप पर, बुक की गई राइड के बीच सेफ्टी सर्विस और इंश्योरेंस सेफ्टी के नियम समान रहेंगे। वॉट्सऐप बुकिंग में ड्राइवर का नाम, लाइसेंस प्लेट और पिकअप जानकारी भी शामिल होंगी। उबर ने कहा कि वॉट्सऐप के जरिए राइड की बुकिंग अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा में शुरू की जारी है। जल्द ही इसे दूसरी भारतीय भाषाओं में भी लाया जाएगा। 

वॉट्सऐप से उबर कैसे बुक करें

  • वॉट्सऐप यूजर्स तीन तरह से उबर राइड बुक कर पाएंगे।

  •  वे उबर के बिजनेस अकाउंट नंबर को मैसेज कर सकते हैं।
  • एक QR कोड स्कैन कर सकते हैं।
  • बर वॉट्सऐप चैट खोलने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • उबर ने अभी तक कोई वाट्सऐप नंबर जारी नहीं किया है। जो ग्राहक उबर के साथ वॉट्सऐप पर चैट शुरू करते हैं, तो उन्हें पिकअप और ड्रॉप डेस्टिनेशन की जानकारी देने के लिए कहा जाएगा। यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिए से ही किराए के साथ ड्राइवर के आने का एक्सपेक्टेड समय का पता चल जाएगा। 

    द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    cab booking process whatsapp cab booking uber cab Uber Ride
    Advertisment