Apple के अपकमिंग इवेंट पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि एप्पल अपने यूजर्स के लिए 2021 में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, AirPods 3 और Apple Watch Series 7 शामिल हैं। आइए जानते हैं मार्केट में आने वाले इन Apple प्रोडक्टस की खासियत...
iPhone13 सीरीज अगले महीने होगी लॉन्च
iphone के शौकीन लोगों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। अगले महीने Apple अपना एनुअल सेलिब्रेशन करेगा, जहां iPhone 13 के चार मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं। इसमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं। इस सीरीज के फोन्स में कैमरा पिछले मॉडल से और अच्छा होगा,और साथ ही इनमें एक A15 चिप होगी, जिसमें 5G सपोर्ट भी होगा। लॉन्च को लेकर अलग- अलग खबरें सामने आ रही हैं। ऐपल कंपनी इस सीरीज से जुड़े लीक्स को लेकर काफी परेशान है। दरअसल इसके लॉन्च से पहले ही इसके कवर बाजार में आ गए हैं, जिसे कंपनी ने नहीं खरीदने की सलाह दी है।इस सीरीज के दोनों Pro मॉडल के फोन्स में 120Hz का प्रो-मोशन डिस्प्ले हो सकता है। इस वार्षिक समारोह में Apple, AirPods 3 भी लॉन्च करेगा, जो दिखेंगे तो AirPods Pro की तरह पर इनमें सिलिकॉन टिप्स होगा। साथ ही, इस साल Apple Watch का भी नया मॉडल आने वाला है। iPhone 13 सीरीज के साथ Apple Watch Series 7 का भी लॉन्च देखा जा सकता है।
इन प्रोडक्ट का है बेसब्री से इंतजार
साल के अंत तक Apple macbook के दो नए माडल लॉन्च करेगा ,और साथ ही AirPods Pro,iPad Mini का ताजा वर्जन भी लॉन्च होगा । इसके पहले जनवरी से जुलाई तक में Apple Air Tags, 24-इंच iMac और नया एप्पल टीवी 4K, iphone 12 आ चुके है । इन सभी नए प्रोडक्टस को लॉन्च करने के लिए Apple एक अलग समारोह आयोजित कर सकता है।