Education Tips: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अब अपने बजट में ख़रीदे अपने पसंद का डेस्कटॉप

author-image
एडिट
New Update
Education Tips: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अब अपने बजट में ख़रीदे अपने पसंद का डेस्कटॉप

जब से पूरी दुनिया में कोरोना ने तबाही मचाई है तब से पूरी दुनिया में हर जगह ऑनलाइन पढ़ाई की शुरूआत हुई है । कोरोना के इस दौर में ऑनलाइन लर्निंग ही एक जरिया है जिससे एजुकेशन पर ध्यान दिया जा रहा है । खासकर स्कूल और कॉलजों की पढ़ाई अब ऑनलाइन ही चल रही हैं ।जब कोरोना के बाद ऑनलाइन पढ़ाई की शुरूआत हुई तो शुरूआत में सभी बच्चे फोन के जरिए क्लास करने लगे, जो एक अच्छा जरिया भी रहा पर सिर्फ लेक्चर के लिए। बच्चों को जब भी कोई असाइमेंट या प्रेजेंटेशन देनी होती थी तो वह कंप्यूटर की ही इस्तेमाल करते थे । दरअसल कंप्यूटर मोबइल औऱ टैबलेट के तुलना में ज्यादा सुविधाजनक है और इससे लगभग ऑनलाइन पढ़ाई के सारे काम आसानी से हो जाते हैं। ज्यादातर लोगो को कंप्यूटर पसंद होता है ताकि बड़ी स्क्रीन पर आसानी से पढाई हो सके ।

तय करें कैसा डेस्कटॉप खरीदने की है इच्छा

पहले अपने घर के स्पेस के हिसाब से तय करें की आप कैसा डेस्कटॉप लेना चाहते हैं ।भारतीय बाजारों में साधारण से लेकर अपग्रेडड तक हर तरह के डेस्कटॉप आपको आसानी से मिल जाएंगे।
टॉवर डेस्कटॉप
डेस्कटॉप टॉवर आपको जरूरत के हिसाब से हर बुनियादी जरूरतों को पूरा करेगा. जैसे- प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज आदि । हालांकि आपको वेबकैम, मॉनिटर, कीबोर्ड माउस आदि अलग से लेना पड़ा सकता है। आप टावर डेस्कटॉप को HDMI केबल के जरिए अपने टीवी से भी जोड़ सकते हैं और काम कर सकते हैं।

Lenevo Idea Centre 3 सीरीज कीमतों की शुरूआत लगभग 17,500 से होती है । इसमें आपक एएमडी एथलॉन सिल्वर 3050यू सीपीयू ले सकते हैं । वहीं 25,990 रुपये के साथ आपको इंटेल सॉल्यूशन भी मिल जाएगा। हालांकि इस बात का ध्यान रहें की बेस मॉडल फ्री डॉस के साथ शिप होती है औऱ इसके लिए अलग से विडोंज 10 का लाइसेंस खरीदना पड़ सकता है।

ठीक इसी तरह HP में टॉवर सॉल्यूशन है , जैसे कि स्लिम डेस्कटॉप जिनकी कीमत नार्मल होती है । हालांकि लेनोवे के मुकाबले एचपी में आपको विंडोज 10 उनके एंट्री लेवल मॉडल पर ही मिल जाता है। एचपी (HP) के एंट्री लेवल डेस्कटॉप की कीमत लगभग 18,000 से शुरू हो जाती है । 

ऑल इन वन AiO
डेक्सटॉप के जगह को कम करने और तकनीक के विकास से अब पूरे सीपीयू को स्क्रीन के पीछे ही फिट कर दिया जाता है इससे आपके पास सीपीयू रखने का जगह बच जाता है। इसमें स्क्रीन के साथ ही webcam, स्पीकर, और Windows 10  भी मिलता है ।  इसे चलाने के लिए बस आप प्लग इन करें और इसका आनंद उठाए। AiO का निर्माण HP, Lenevo, Asus, Dell जैसी बड़ी कंपनियां करती है। इसके दाम की बात करें तो इसकी शुरूआत कीमत 25,000 रुपये से भारतीय बाजार में शुरू होती है। 

कोरोना एजुकेशन ऑनलाइन पढ़ाई ऑनलाइन लर्निंग कंप्यूटर मोबइल टैबलेट डेस्कटॉप