जियो यूजर्स को बड़ा झटका: रिलाएंस कंपनी ने बंद किए दो अफोर्डेबल प्रीपेड प्लांस

author-image
एडिट
New Update
जियो यूजर्स को बड़ा झटका: रिलाएंस कंपनी ने बंद किए दो अफोर्डेबल प्रीपेड प्लांस

जियो यूजर्स को बड़ा झटका: रिलाएंस कंपनी ने बंद किए दो अफोर्डेबल प्रीपेड प्लांसरिलाएंस जियों ने दो जियो फोन (JioPhone) प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। पहले इन प्लान्स की कीमत 100 रुपये के अंदर ही थी। लेकिन अब टेलीकॉम ऑपरेटर ने 39 रुपये और 69 रुपये के प्रीपेड प्लान को बंद कर दिए है। ये प्लान्स अब MyJio ऐप या Jio की ऑफिशियल वेबसाइट्स (OFFICIAL WEBSITES) पर नहीं हैं। अभी इसलके पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि JioPhone अगले स्मार्टफोन के आने से पहले कंपनी नए प्रीपेड प्लान्स को जियो फोन (JioPhone) के लिए पेश कर सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार JioPhone अगला स्मार्टफोन दीवाली के समय लाएगा। इसको लेकर रिलायंस जियो और गूगल की ओर से घोषणा की गई है।

दोनों प्लान के फीचर्स

बंद हुए प्लान में 39 रुपये का प्रीपेड प्लान था। इसमें कस्टमर्स को रोज 100MB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल दिया जाता था। इसके अलावा इस प्लान में रोज 100 SMS भी दिए जाते थे। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की रहती थी।  इसके अलावा दूसरा प्लान 69 रुपये का प्रीपेड प्लान भी बंद कर दिया गया है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 14 दिन की होती थी। इसमें यूजर्स को रोज 0.5GB  डेटा दिया जाता था। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 SMS दिए जाते थे। 

एक और ऑफर भी हटाया

इस मामले को लेकर सबसे पहले टेलीकॉम टॉक ने रिपोर्ट किया। इसके अलावा रिलाएंस जियो  ने Buy 1 Get 1 free ऑफर भी हटा दिया है। ये ऑफर जियो फोन  यूजर्स के लिए था। इसमें एक रिचार्ज के साथ उसी अमाउंट का दूसरा रिचार्ज फ्री मिलता था। 

The Sootr द सूत्र जियो ने बंद किए दो अफोर्डेबल प्रीपेड प्लांस