Advance Technology: एंड्रॉइड का नया फीचर, फेस एक्सप्रेशन से करें फोन को कंट्रोल

author-image
एडिट
New Update
Advance Technology:  एंड्रॉइड का नया फीचर, फेस एक्सप्रेशन से करें फोन को कंट्रोल

गूगल (Google) अपने आने वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एंड्रॉइडड 12 (Android 12) के लिए नए एक्सेसिबिलिटी (accessibility feature) फीचर पर काम कर रहा है । टेक वेबसाइट XDA डेवलपर्स के मुताबिक इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपने फोन को फेस एक्सप्रेशन से कंट्रोल कर सकेंगे। कैमरा स्विच फीचर, एंड्रॉइड एक्सेसिबिलिटी सुट ऐप (Suit App) की एक एक्सेसिबिलिटी सर्विस है, जो अलग-अलग कंट्रोल के लिए सेटिंग जेसचर को सपोर्ट करती है । उदाहरण के तौर पर यूज़र कब मुंह खोलेगा और नोटिफिकेशन ओपेन करने के लिए कहेगा ये डिटेक्ट हो सकेगा। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स अपनी आईब्रो चढ़ा कर होमस्क्रीन पर वापस भी जा सकते हैं ।

फेस एक्सप्रेशन से कैसे खुलेगा फ़ोन 

फेस जेसचर कई तरह के हो सकते हैं, जिसमें मुस्कुराना, मुंह खोलना, और लेफ्ट, राइट और ऊपर देखना शामिल है । कैमरा एक्शन में होमपेज पर जाना, बैक स्क्रोल और फॉरवर्ड और सेलेक्ट करना शामिल है। जेसचर कितना सेंसिटिव होगा, यूजर्स ये भी सेलेक्ट कर सकते हैं ।

एडिशनल बैटरी का इस्तेमाल करेगा ये फीचर

नए फीचर के लिए डिवाइस के कैमरे को चालू करने की आवश्यकता होगी, और एंड्रॉयड 12-सक्षम डिवाइस एक स्टेटस बार दिखाएगा जो दर्शाता है कि कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है । हालांकि ये फीचर एडिशनल बैटरी का भी इस्तेमाल करेगा । यानी कि ये फीचर आपके फोन की बैटरी को जल्दी ड्रेन कर देगा। इसलिए दिए गए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि यूज़र्स को ये सलाह दी गई है कि वह डिवाइस को पावर सोर्स में प्लग रखें। फेशियल एक्सप्रेशन की मदद से यूज़र्स फोन में स्क्रॉलिंग, होम पेज, सेटिंग और नोटिफिकेशन जैसे कई सारे स्मार्टफोन फीचर्स को कंट्रोल कर सकेंगे । जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर अभी बीटा मोड में है, और कहा जा रहा है कि विकलांग यूजर्स के लिए बहुत काम का साबित होगा ।

Android users Tech News android new feature android 11 गूगल (Google) facial expression unlock