शानदार ट्रिक : अब गूगल डॉक्स में लिखने की चिंता खत्म ,40 भाषाओ में बोलकर करें टाइपिंग

author-image
एडिट
New Update
शानदार ट्रिक : अब गूगल डॉक्स में लिखने की चिंता खत्म ,40 भाषाओ में बोलकर करें टाइपिंग

कुछ साल पहले Google ने अपने डॉक्यूमेंट सर्विस Google Docs में एक Voice Typing नाम का नया फीचर ऐड किया था। जो यूजर को अपनी वॉइस से टाइप करने की सुविधा देता है। ये Google का काफी खास और यूजफुल फीचर है जो टाइपिंग को काफी भी फास्ट बनाता है। गूगल का ये वॉइस टाइपिंग फीचर लगभग 40 अलग-अलग भाषा को सपोर्ट करता है। और खास बात ये भी है कि भारत में ये हिंदी, नेपाली, मराठी, तेलुगु जैसी कई रीजनल भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।

कैसे काम करता है ये फीचर 

इस फीचर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कोरोना में हुआ है। तब लोगो का काम घर से होता था उस वक्त ये काफी युजफूल था। इस  फीचर में आप जो बोलेंगे वही टाइप होता है। इस फीचर का केवल एक ही नुकसान है कि आप वॉइस टाइपिंग में ये नहीं बता सकते की Punctuation की कहां जरूरत और उसे कहां लगाना चाहिए। यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल लंबे आर्टिकल या किसी भी तरह का टेक्स्ट लिखने में भी कर सकते हैं।खासतौर पर नोट्स तैयार करने के लिए काफी यूजफुल है। आइए आपको बता तें है कि आप Google Docs पर कैसे और कहां Voice Typing फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं

ऐसे करें Google Docs पर वॉइस टाइपिंग

स्टेप 1- अपने ब्राउज़र पर www.docs.google.कॉम खोलें

स्टेप 2- “+” आइकन पर क्लिक करें, और डॉक्यूमेंट या टेम्पलेट को सेलेक्ट करके टाइपिंग स्टार्ट करें

स्टेप 3- सबसे ऊपर टूल्स ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर वॉइस टाइपिंग पर क्लिक करें

स्टेप 4- नीचे दिए गए ड्राप डाउन सेक्शन में से अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट करें

स्टेप 5- माइक आइकॉन पर क्लिक करें और जो आप टाइप करना चाहते है, वो बोलें

स्टेप 6- अपने द्वारा बोले जाने वाले शब्दों को रोकने के लिए दुबारा से माइक आइकन पर क्लिक करें

trending news google docs voice typing 40 भाषाओ top tech news