/sootr/media/post_banners/ee4da21e9f47ad7ec166a94db85ac76c0263e36f7abc93488f57fb0077c7a744.png)
दुनिया की सबसे पॉपुलर टेक कंपनी Google जल्द ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फ्लैगशिप Google Pixel 6 Series लेकर आ रही है। इस सीरीज में Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro जैसे धांसू स्मार्ट फोन्स होंगे। गूगल के इन नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट फोन लॉन्च का बेसब्री से इंतजार था और अब कंपनी इसे दुनियाभर में लॉन्च करने के लिए तैयार है।
Google Pixel 6 लुक्स के मामले में है जबरदस्त
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 6 में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन फुल एचडी प्लस होगा। गूगल के इस नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन को पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 के साथ पेश किया जाएगा। गूगल पिक्सल 6 को 8GB RAM के साथ ही 128 GB और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। फ़ोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,61 4mAh की बैटरी होगी। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही 50 मेगापिक्सल प्राइमपी सेंसर वााला डुअल रियर डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। इस फोन को 40 हजार रुपये से ज्यादा के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
क्या रहेगी ख़ास बात
गूगल पिक्सल 6 सीरीज के टॉप मॉडल पिक्सल 6 प्रो की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.71 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो कि हाई रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। गूगल के लेटेस्ट Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और शानदार प्रोसेसर से लैस इस फोन को 12 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा।गूगल पिक्सल 6 प्रो में 5,000 mAh की बैटरी होगी, जो कि सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कैमरे की बात करें तो गूगल पिक्सल 6 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इस फोन को 50000 रुपये से ज्यादा के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।