OTP के लिए भूल जाएं फोन: अब PC में भी मिलेगा वन टाइम पासवर्ड, जानें डिटेल

author-image
एडिट
New Update
OTP के लिए भूल जाएं फोन: अब PC में भी मिलेगा वन टाइम पासवर्ड, जानें डिटेल

अगर आप लैपटॉप पर ऑनलाइन या बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के लिए आपका फोन आपके ही साथ रखना होगा। यह आवश्यकता/जरूरत आने वाले हफ्तों में या कुछ दिनों में भी बदल सकती है -- कम से कम Android फ़ोन यूज़र्स के लिए।गूगल WebOtp API पर काम कर रहा है। यह वेबसाइटों को SMS मैसेज से प्रोग्रामेटिकली वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त करने की क्षमता प्रदान करेगा और ऐप्स को स्विच किए बिना केवल एक टैप से उपयोगकर्ताओं के लिए ऑटोमैटिकली फॉर्म भर देगा।

आसान शब्दों में समझें क्या है प्रोसेस 

 सरल शब्दों में कहें तो, Google क्रोम 93 अपडेट के साथ फोन से पीसी पर SMS वन टाइम पासवर्ड (OTP) को ट्रांसफर करने में सक्षम बनाने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है। क्रोम 93 वेबओटीपी (वेब वन टाइम पासवर्ड) इंटरफेस को सपोर्ट करेगा, इसका मतलब यह है कि वेब ब्राउजर यूजर्स के फोन पर आए कोड को अपने आप डिटेक्ट कर पढ़ेगा और एंटर कर देगा।
बस शर्त यह है कि फोन एंड्राइड होना चाहिए ,और साथ में हैंडसेट,डेस्कटॉप ब्राउजर दोनों को एक ही गूगल अकाउंट में साइन इन करना होगा। एक और महत्वपूर्ण आवश्यकता यह है कि वे जिस वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं वह वेबओटीपी  को सपोर्ट करती हो। कारण यह है कि यह फीचर अभी क्रोमियम वेब इंजन पर निर्भर है, इसलिए यह Apple डिवाइसेस में सपोर्ट नहीं करता है।

इस फीचर का फायदा लेने के लिए जरूरी चीजें

एक डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर जो Windows, Mac, Linux या Chrome OS ऑपेरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता हो। डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस में भी क्रोम का अपडेटेड वर्जन हो।आपको डेस्कटॉप क्रोम और मोबाइल क्रोम दोनों पर एक ही गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा। सिंक्रनाइजेशन को एक्टिव करने की जरूरत नहीं होगी।

एंड्रॉइड डिवाइस पर क्रोम 93 डिफॉल्ट ब्राउजर होना चाहिए।

क्रोम 93 एंड्रॉइड डिवाइस पर बैकग्राउंड या फोरग्राउंड पर चलना चाहिए।

फीचर्स के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

  • डेस्कटॉप पर क्रोम सर्चिंग सेक्शन में https://web-otp-demo.glitch.me/ सर्च करें।
  • इसके बाद वैरिफाई बटन पर क्लिक करें।
  • एंड्रॉयड डिवाइस पर दिखाया टेक्स्ट मैसेज दूसरे फोन पर भेंजे। एंड्रॉयड डिवाइस पर मैसेज मिलने के बाद फोन नंबर वैरिफाई करने के लिए कहा जाएगा, जिसे अप्रूव करके आगे बढ़ सकते हैं। डेस्कटॉप पर एंड्रॉयड डिवाइस से वैरिफिकेशन कोड ऑटोमेटिक फॉर्म में जाएगा।
Tech News current news google update otp