BHOPAL. गूगल ने अपने यूजर अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है। अगर आपने लंबे समय से अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो कंपनी आपका अकाउंट बंद कर सकती है। जिससे हैकिंग जैसे खतरों से बचा जा सके। ऐसे में आप जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और फोटोज जैसी गूगल सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
जानें क्यों लिया फैसला
दरअसल इनएक्टिव अकाउंट यूजर के सेफ्टी के लिए बाधा बनते जा रहें हैं। ऐसे समय में अगर गूगल अकाउंट को बंद नहीं किया गया तो इनएक्टिव अकाउंट के हाईजैक होने का खतरा बढ़ जाएगा। साथ ही इन अकाउंट के बॉट को भी बदलने का खतरा बना रहेगा। इस वजह से गूगल ने ऐसा फैसला लिया।
कौन से अकाउंट होंगे बंद
सवाल यह है कि आखिर गूगल कौन से अकाउंट बंद करेगा? दरअसल गूगल दो या फिर इससे ज्यादा साल से गूगल पर इनएक्टिव अकाउंट को बंद करने जा रहा है। मतलब अगर आपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल 2 साल से नहीं किया है, तो उसे बंद कर दिया जाएगा।
कब बंद होगा अकाउंट किसपर होगा असर
1 दिसंबर 2023 से गूगल के इनएक्टिव अकाउंट के डेटा को डिलीट किया जाएगा। यह नियम पर्सनल अकाउंट पर भी लागू होगा। जबकि कॉरपोरेट अकाउंट पहले की तरह ही काम करेंगे। इस नए नियम का असर गूगल ड्राइव, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, गूगल सर्च पर दिखेगा। ऐसे में आप आपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया गया तो आप उसे एक्टिवेट कर लें।