Amazon Prime: ऐसे पाएं अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन, कई कंपनियां दे रही आॉफर

author-image
एडिट
New Update
Amazon Prime: ऐसे पाएं अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन, कई कंपनियां दे रही आॉफर

अमेजन की प्राइम मेम्बरशिप में कई बेनिफिट हैं। जिसके चलते अमेजन की प्राइम डे सेल के दौरान इस सब्सक्रिप्शन की खूब डिमांड रहती है। मगर क्या आप जानते हैं कि करीब 1000 रुपए साल की यह मेंबरशिप आपको फ्री में भी मिल सकती है। प्राइम मेंबरशिप मिलने के बाद आप Prime Day sale में तो हिस्सा ले ही सकते हैं। लेकिन अमेजन ने इस मेंबरशिप के साथ कई तरह की सुविधाएं जोड़ दी हैं। जैसे कि सब्सक्राइबर्स Prime Video पर फिल्म और शो आसानी से देख सकते हैं। साथ ही फ्री ऑफलाइन डाउनलोड सपोर्ट के साथ 70 लाख से ज्यादा गानों की एड-फ्री स्ट्रीमिंग, और दूसरी कई तरह की एक्सक्लुसिव डील्स पा सकते हैं। इस सुविधा के लिए आमतौर पर आपको तीन महीने या एक साल का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। मगर अब ऐसे भी कई तरीके हैं, जिनकी मदद से आप आराम से अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री पा सकते हैं। आइए बताते हैं कैसे ...

How to get free Amazon Prime सब्सक्रिप्शन

शुरुआत में Amazon ने अपने प्राइम सब्सक्रिप्शन का एक ट्रायल वर्जन पेश किया था। जिसमे आप एक महीने का ट्रायल ले सकते थे। Amazon Prime को भारत में लोकप्रियता मिलने के बाद उस ट्रायल को तो वापस ले लिया गया। हालांकि Airtel, Jio और Vi ऑपरेटर्स अपने ग्राहकों को फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं।

एयरटेल, जिओ और Vi यूजर्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन

एयरटेल अपने प्रीपेड कस्टमर्स को एक महीने का फ्री प्राइम सब्सक्रिप्शन देता है। आप एयरटेल के पोस्टपेड रिचार्ज के साथ एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन और ऐड-ऑन कनेक्शन भी पा सकते हैं, जिससे आप अपने परिवार के दो सदस्यों को अपने प्लान के साथ मुफ्त में जोड़ सकते हैं। इसी तरह जिओ और Vi के प्लांस भी हैं। वो भी अपने मेंबर्स को पोस्टपेड प्लान में एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देते हैं। साथ ही Disney+, HoTStar और Netflix भी इस सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं, ताकि Airtel से बेहतर डील दे सकें।

ऐसे करें एक्टिवेट

एक बार जब आप प्लान शुरू कर देते हैं तो आपको अपने ऑपरेटर के मोबाइल ऐप के थ्रू अपने नंबर पर Amazon Prime को एक्टिवेट करना पड़ेगा।

netflix amazon prime free subscription